एक्टर शाहिद कपूर की गिनती बेशक बॉलीवुड के टॉप 5 एक्टर्स में न होती हो लेकिन वह हमेशा अपनी स्क्रिप्ट चॉइस पर काम करते रहने के लिए जाने जाते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्मों का ग्राफ कोई बहुत शानदार नहीं रहा। उनकी जितनी फिल्में मेकर्स के लिए फायदे का सौदा रहीं, उससे कहीं ज्यादा फिल्मों ने निर्माताओं को नुक्सान भी पंहुचाया लेकिन शाहिद की खासियत रही है कि वह हर बार अपनी नाकाम फिल्मों में भी रंग जमाने में कामयाब रहे।
शाहिद अपनी फिल्मों के जरिए साबित कर चुके हैं कि वे किसी भी तरह के रोल में आसानी से फिट हो सकते हैं। वह एक सेल्फ मेड एक्टर हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में अपने लिए जगह बनाई है।
शाहिद ने अमृता राव और शेनाज ट्रेजरीवाला के साथ फिल्म ’इश्क विश्क’ (2003) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म उन्हें लगभग 100 ऑडिशन्स के बाद मिली थी।
’इश्क विश्क’ (2003) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी हिट साबित हुई लेकिन फिर उसके बाद अगले 3 साल में शाहिद कपूर के करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब उनकी एक के बाद एक 3 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं।
निश्चित ही शाहिद के लिए वो एक मुश्किल वक्त था। वह अपनी नाकामी से परेशान होकर डिप्रेशन में चले गए, इस वजह से वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे थे लेकिन तभी शायद किस्मत को उन पर तरस आ गया और उनकी फिल्म ’विवाह’ (2006) रिलीज हुई और अचानक उनके करियर में सब कुछ बदल गया। फिल्म में शाहिद और अमृता राव की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि दर्शकों ने बार बार फिल्म थियेटर में जाकर देखी. नतीजतन फिल्म सुपर-डुपर हिट हो गई।
’विवाह’ (2006) के बाद शाहिद को पलट कर देखने की जरूरत नहीं हुई और इस इंडस्ट्री में उन्हें एक ऐसा मुकाम मिला जिसकी शायद उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी
‘विवाह’ के बाद शाहिद ’जब वी मेट’ (2007), ’कमीने’ (2009) ’हैदर’ (2014) ’उड़ता पंजाब’ (2016) और ’कबीर सिंह’ (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों ने उन्हें हाईऐस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया।
संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ’कबीर सिंह’ (2019) ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का बिजनैस करते हुए कामयाबी के झंडे गाड़ दिये थे। इस फिल्म में एक सिरफिरे आशिक के किरदार में शाहिद बेहद कमाल के लगे थे। फिल्म में अपनी अदाकारी से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था।
फिल्म कबीर सिंह’ (2019) के बाद शाहिद कपूर की फिल्में एक बार फिर से फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन ओटीटी के लिए जियो सिनेमा पर रिलीज फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (2023) और वेब सीरीज ‘फर्जी’ (2023) में उम्दा अदाकारी का प्रदर्शन कर शाहिद फिर से छा गए।
फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (2023) में शाहिद की बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब प्रशंसा हुई। उनकी यह फिल्म, 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म ‘न्यूइट ब्लैंच’ का ऑफिशियल अडॉप्शन थी।
शाहिद कपूर पिछली बार बार कृति सेनन के अपोजिट, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) में नजर आए थे. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
शाहिद कपूर लगातार नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। उनके पास इस वक्त ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वह इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
शाहिद की यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आएगी। शाहिद कपूर इस फिल्म में वर्दी पहनकर, दुश्मनों को कड़ी टक्कर देते दिखाई देंगे। फैंस, शाहिद की इस फिल्म का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है।