वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड ने श्रृंखला जीती

England-Beat-West-Indies-By-3-1-In

ग्रोस आइलेट, 19 नवंबर ( एपी) वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और आखिरी मैच बारिश के कारण पांच ओवर बाद ही रद्द होने से इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला 3 . 1 से जीत ली ।

वेस्टइंडीज ने पांचवें ओवर के आखिर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिये थे जब बारिश होने लगी । एविन लुईस 29 और शाइ होप 14 रन बनाकर खेल रहे थे ।

बारिश रूकती नहीं देखकर अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया ।

इंग्लैंड ने पहले तीन मैच जीते थे जबकि वेस्टइंडीज ने चौथा मैच जीता था ।