डोनाल्ड ट्रंप ने मिसौरी से चुनाव जीता

Donald-Trump-5

मिसौरी (अमेरिका), छह नवंबर (एपी) रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को मिसौरी से शिकस्त दी है।

मिसौरी के मतदाताओं ने 2016 और 2020 के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के मुकाबले ट्रंप को भारी समर्थन दिया था और इस साल भी यहां की जनता ने उन्हें चुना है।

पिछले दशक में मिसौरी में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा लगातार बढ़ता गया है और अब राज्य भर के सभी राजनीतिक पदों पर पार्टी का कब्जा है। दोनों विधान मंडलों में भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।