डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस से फिर चुनाव जीता

raja-krishnamoorthy_54935404248f06a16d48fb9f12f085bf

वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस से एक बार फिर जीत दर्ज की।

कृष्णमूर्ति पहली बार 2016 में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के लिए चुने गए थे। वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रतिनिधि सभा की चयन समिति के वरिष्ठ डेमोक्रेटिक सदस्य हैं।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने वाले कृष्णमूर्ति वकील भी हैं। इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में शिकागो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के साथ-साथ कई पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी उपनगर शामिल हैं।