दिल्ली : केजरीवाल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान का आप में किया स्वागत

arvind-kejriwal-1-5

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के पूर्व नेता वीर सिंह धींगान को शुक्रवार को पार्टी में शामिल किया और उन्हें सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक करार दिया।

धींगान दलित नेता हैं और कांग्रेस के टिकट पर सीमापुरी (सुरक्षित) से तीन बार विधायक रह चुके हैं। आगामी चुनावों में वह आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में धींगान का स्वागत करते हुए कहा कि वह एक अनुभवी नेता हैं और उन्हें सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र के भावी विधायक के रूप में देखा जा सकता है।

इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले आप के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम करते थे। गौतम ने आम आदमी पार्टी पर दलित और अल्पसंख्यक नेताओं के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया था और वह सितंबर में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में फिर से सरकार बनाएगी।