दिल्ली सरकार ने जीआरएपी के द्वितीय चरण के उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

gopal-rai

नयी दिल्ली,  पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के द्वितीय चरण के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

राय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिगड़ते हालात के लिए हवा की गति कम होने और तापमान में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने यह भी कहा कि जीआरएपी का तीसरा चरण अभी लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि कल से स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।

अध्ययनों का हवाला देते हुए राय ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर में आसपास के क्षेत्रों का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें 30 प्रतिशत प्रदूषण स्थानीय स्रोतों से और 34 प्रतिशत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आता है।

राय ने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब होने से रोकने के लिए जीआरएपी के द्वितीय चरण के तहत उपायों को सख्ती से लागू करेगी।

राय ने कहा, ‘‘हम प्रदूषण कम करने के लिए जारी सभी अभियानों और उपायों को मजबूत करेंगे।”

उन्होंने कहा कि सरकार सभी मौजूदा कार्य योजनाओं और अभियानों की समीक्षा करेगी तथा प्रदूषण के स्तर को आपात सीमा तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रयासों को बढ़ाएगी।