इस साल 27 जून को रिलीज पेन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। क्रिटिक्स और दर्शक सभी ने इस एक्शन से भरपूर फिल्म में दीपिका की शानदार परफॉर्मेंस के लिए हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की।
डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण शानदार हैं. उनकी एक्टिंग और लुक्स दोनों ही फैंस को दीवाना बना देती हैं। दीपिका की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इंडियन सिनेमा की एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं।
दीपिका बार बार अपनी फिल्मों के जरिए साबित करती रही हैं कि उनमें अकेले अपनी दम पर फिल्में हिट कराने का दम है। यही वजह है कि सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस का खिताब उनके नाम है।
हिंदी सिनेमा में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ’ओम शांति ओम’ (2007) से डेब्यू किया। दीपिका पादुकोण के करियर की ये पहली ही फिल्म न सिर्फ सफल रही, बल्कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया।
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की ज्यादातर हिट फिल्में मसलन ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013), ‘हैप्पीन्यू ईयर’ (2014), ‘पठान’ (2023) और ‘जवान’ (2023) शाहरुख खान के साथ ही की हैं।
इन फिल्मों में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। फिल्म ‘जवान’ (2023) में भले ही दीपिका की भूमिका छोटी थी लेकिन फिल्म की मूल कड़ी, दीपिका का किरदार ही था।
कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ (2006) से करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका पादुकोण अपने 18 सालों के करियर में अब तक 40 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। इनमें एक कन्नड़, एक तमिल एक इंगलिश और एक अमेरिकन फिल्म शामिल है।
जहां तक दीपिका की हिंदी फिल्मों की बात है, इनमें से 10 फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
दीपिका की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उनकी फिल्में चाहे चली या नहीं भी चलीं, लेकिन उन्होंने अपने किरदार को हमेशा पूरे समर्पण, रोल मुताबिक इमोशंस और जोश वाले जज्बे के साथ निभाया। जब कभी उन्हें कोई दमदार किरदार मिला तो वह फिल्म की जान साबित हुईं।
मूल रूप से तेलुगु में बनी पेन इंडिया साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पहली बार, साउथ सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट दिखाई दीं। फिल्म में अमिताभ बच्चन कमल हासन भी अहम भूमिका में नजर आए लेकिन दीपिका की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।
‘कल्कि 2898 एडी’ के पहले भी ‘जवान’ (2023), ‘पठान’ (2023) और ‘फाइटर’ (2024) जैसी फिल्मों में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा गया।
फैंस एक लंबे अरसे से रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे कलाकार धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।