डालिबोर स्वेरसीना ने एमएसएलटीए 25के आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट जीता

Dalibor-Svrcina-cingles

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) चेक गणराज्य के डालिबोर स्वेरसीना ने रविवार को यहां एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के खुमोयुन सुल्तानोव को हराकर एकल खिताब जीत लिया।

दूसरे वरीय स्वेरसीना ने दो घंटे 12 मिनट तक चले फाइनल में सुल्तानोव को 3-6, 6-1, 6-2 से हराकर दो हफ्ते में अपना दूसरा खिताब जीता।

इस जीत ने स्वेरसीना को 25 एटीपी अंक मिले और वह एटीपी रैंकिंग में 38 स्थान ऊपर पहुंच गये। उन्हें ट्रॉफी और तीन लाख रुपये का चेक मिला। सुल्तानोव को 1.80 लाख रुपये और 16 एटीपी अंक मिले।