राष्ट्रपति मुर्मू की अगुवाई में मनाया जाएगा संविधान दिवस

1723698142_droupadi-murmu

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी। सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की।

इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।

केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने यहां नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को बताया कि एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों के तहत एक विशेष वेबसाइट भी बनायी गयी है।

इस स्मारक वेबसाइट में लोगों से संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए एक वीडियो रिकार्ड करने और उसे वेबसाइट पर अपलोड करने का अनुरोध किया गया है। ऐसा करने वाले नागरिकों को एक प्रमाणपत्र मिलेगा।

चावला ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ देश भर के स्कूलों में भी करवाया जाएगा।

इस अवसर पर सरकार एक स्मारक डाक टिकट एवं सिक्का भी जारी करेगी।