कांग्रेस नेता मतीन अहमद आप में हुए शामिल

Mateen_Ahmed_joins_AAP_1731228994028_1731228994225

नयी दिल्ली,  कांग्रेस नेता और सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और बहू भी आप में शामिल हुए थे।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता अहमद के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।

केजरीवाल ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जी जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं।”

अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद और उनकी पार्षद पत्नी शगुफ्ता चौधरी 29 अक्टूबर को आप में शामिल हो गए थे।