चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई

Untitled-3

बीजिंग, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी और चीन तथा अमेरिका से संवाद एवं संचार को मजबूत करके मतभेदों को दूर करने का सही तरीका तलाशने का अनुरोध किया।

आधिकारिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शी ने ट्रंप को भेजे अपने बधाई संदेश में दोनों देशों से संवाद और संचार को मजबूत करने, मतभेदों को दूर करने तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ाने का अनुरोध किया।

शी ने कहा, ‘‘ मैं चीन और अमेरिका से पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने का आग्रह करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चीन और अमेरिका से नए युग में साथ मिलकर चलने के लिए सही रास्ता अपनाने का अनुरोध करता हूं।’’

शी ने कहा कि दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को संवाद और संचार को मजबूत करना चाहिए।