मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची में छेड़छाड़ का आरोप लगाया

ertfdfreedfscdesaxz

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मतदाता सूचियों से आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के नाम हटाकर चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ का प्रयास कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का डर है।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘केंद्र सरकार गलत तरीकों से दिल्ली चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। वे मतदाता सूची से मतदाताओं को हटाने की साजिश रच रहे हैं, खास तौर पर आप से जुड़े लोगों को।’’

इस आरोप पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आप के वरिष्ठ नेता ने दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 28 अक्टूबर को 29 उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के तबादले के आदेश का हवाला दिया और इसे कथित साजिश में पहला कदम बताया।

आतिशी ने यह भी दावा किया कि सात विधानसभा क्षेत्रों की देखरेख करने वाले एक जिलाधिकारी (डीएम) ने अधिकारियों को 20,000 मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने का निर्देश दिया था।

बूथ स्तर के अधिकारियों से ऐसी कार्रवाइयों का विरोध करने की अपील करते हुए उन्होंने उनसे किसी भी अनुचित दबाव को रिकॉर्ड करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई आपको मतदाताओं के नाम काटने के लिए मजबूर करने की कोशिश करता है, तो इसे रिकॉर्ड करें और मुझे भेजें। मैं कार्रवाई कराऊंगी। भारत का संविधान आज आपके हाथों में है।’’

फरवरी 2025 में दिल्ली में चुनाव होने हैं। आप 2020 की शानदार जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जहां उसने 70 में से 62 सीट पर जीत दर्ज की थी।