लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा, अच्छी बल्लेबाजी जरूरी : अश्विन

STOCK_PTI2_24_2021_0696-scaled

मुंबई, दो नवंबर ( भाषा ) सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि वानखेड़े स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 150 के आसपास का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं होगा ।

न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाये जिससे उसके पास 143 रन की बढत हो गई है । भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि यह लक्ष्य आसान नहीं होगा ।

अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा ,‘‘ हमें उनकी पारी का अंत करना होगा । इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है । इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है । हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी ।’’

अश्विन इस पिच पर धीमी उछाल से हैरान है क्योंकि आम तौर पर मुंबई में ऐसा नहीं होता ।

अश्विन ने कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि और उछाल होगी । यहां काफी धीमी उछाल है जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती । मैच दो हिस्सों में बंट गया है । एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर और दोनों की प्रकृति अलग है । ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर यह सपाट है और उछाल बहुत कम है ।’’