खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली सात उड़ानों के मार्गों में बदलाव

04_07_2023-flight_divert_23461043_16405461

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ और दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कम से कम सात उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया, वहीं कई विमानों के परिचालन में देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया और शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता कम हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह सात बजे से छह उड़ानों को जयपुर भेजा गया है, वहीं एक को लखनऊ की ओर रवाना किया गया।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुछ विमानों के परिचालन में देरी हुई है और दृश्यता की स्थिति में सुधार हो रहा है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (आईजीआई) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है।