सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका

football_logo-1

बार्सीलोना,  सेल्टा विगा ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बार्सीलोना के खिलाफ स्पेनिश लीग फुटबॉल मैच में अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ कराया।

राफिन्हा (15वें मिनट) और रॉबर्ट लेवानदोवस्की (61वें मिनट) के गोल की बदौलत बार्सीलोना की टीम जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन अंतिम 10 मिनट में मैच का रुख बदल गया।

बार्सीलोना के डिफेंसिव मिडफील्डर मार्क कसाड को 81वें मिनट में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया।

बार्सीलोना का एक खिलाड़ी कम होने का फायदा उठाते हुए अल्फोंसो गोंजालेज (84वें मिनट) और ह्युगो अल्वारेज (86वें मिनट) ने दो गोल दागकर सेल्टा विगो को 2-2 बराबरी दिला दी।

इस ड्रॉ के बावजूद बार्सीलोना 14 मैच में 34 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है।

बार्सीलोना तीसरे स्थान पर मौजूद रीयाल मैड्रिड से सात अंक आगे है लेकिन उसने दो मैच कम खेले हैं।

सेल्टा विगो की टीम 14 मैच में 18 अंक के साथ 11वें स्थान पर है।

अन्य मुकाबलों में एटलेटिको मैड्रिड ने अलावेस को 2-1 से हराया जबकि वेलेंसिया ने रीयाल बेटिस को 4-2 से शिकस्त दी।

गिरोना ने एकतरफा मुकाबले में एस्पानयोल को 4-1 से हराया जबकि मालोर्का ने लास प्लेमास को 3-2 से पछाड़ा।