नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर लोगों को खुले में कचरा जलाने से रोकने के लिए बुधवार से अभियान शुरू किया जाएगा।
राय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सहित विभिन्न नागरिक एजेंसियों की 588 टीम को पूरी दिल्ली में खुले में कचरा जलाने की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए तैनात किया जाएगा।
राय ने कहा, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 पर पहुंच गया है और अगले 10 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए 33 विभागों के साथ बैठक की। सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।’’
पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से कृत्रिम बारिश की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का ब्योरा साझा करते हुए राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शीतकालीन कार्य योजना के कार्यान्वयन के बाद से 7,900 से अधिक स्थलों का निरीक्षण किया गया है।
मंत्री ने बताया कि व्यापक स्तर पर उल्लंघन करने वाले 428 दोषियों पर 63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।