बीएसई, ओबेरॉय रियल्टी, वोल्टास दो अन्य को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में किया जाएगा शामिल

market-1718188772

नयी दिल्ली, एमएससीआई की नवीनतम सूचकांक समीक्षा के अनुसार बीएसई, ओबेरॉय रियल्टी और वोल्टास सहित पांच कंपनियों को 25 नवंबर 2024 से एमएससीआई इंडिया सूचकांक में जोड़ा जाएगा।

सूचकांक संकलक एमएससीआई की घोषणा के अनुसार, बीएसई, ओबेरॉय रियल्टी, कल्याण ज्वैलर्स, एल्केम लैबोरेटरीज और वोल्टास एमएससीआई इंडिया सूचकांक में शामिल होंगे।

एमएससीआई द्वारा किए गए नवीनतम पुनर्गठन के अनुसार, एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के घटकों में बदलाव 25 नवंबर 2024 को कारोबार सत्र के समाप्त होने पर होगा।

एमएससीआई वैश्विक निवेश समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निर्णय समर्थन उपकरणों तथा सेवाओं का अग्रणी प्रदाता है।