बोपन्ना और एबडेन एटीपी फाइनल्स में पहले मैच में हारे

rohan-bopanna-112349948-16x9

तूरिन, 12 नवंबर ( भाषा ) भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी एटीपी फाइनल्स ग्रुप चरण के पहले ही मैच में सीधे सेटों में हार गई ।

बोपन्ना और एबडेन को इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी ने सिर्फ 56 मिनट में 6 . 2, 6 . 3 से हराया । पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में बोपन्ना और एबडेन ने इसी जोड़ी को हराया था ।

बोलेली और वावासोरी ने शुरूआत से ही दबाव बनाये रखा । आठवें गेम में बोपन्ना और एबडेन की दोहरी गलती का फायदा उठाकर उन्होंने सर्विस तोड़ी और लगातार दबाव बनाये रखा ।

दूसरे सेट में भी यही कहानी रही । चौथी बार टूर्नामेंट खेल रहे बोपन्ना और एबडेन इतालवी टीम की दमदार सर्विस तोड़ नहीं पाये और एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं बनाया ।

इस साल बोपन्ना और एबडेन की इस इतालवी जोड़ी के खिलाफ लगातार तीसरी हार है । अब वे बॉब ब्रायन ग्रुप में चौथे स्थान पर हैं ।उनका सामना अगले ग्रुप मैच में अल सल्वाडोर के मार्शेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मेट पाविच से होगा ।