दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच भाजपा ने बांटे मास्क

weggfewsdesx

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक के ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने यहां मेट्रो स्टेशनों के बाहर मास्क वितरण किया।

इस अभियान में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ विधायक विजेंद्र गुप्ता, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद प्रवीण खंडेलवाल और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।

सचदेवा ने प्रदूषण के मौजूदा संकट से निपटने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, “अगर दिल्ली को इस भयानक स्थिति में पहुंचाने के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह केजरीवाल सरकार है। उन्होंने पिछले दस सालों में प्रदूषण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।“

इन आरोपों पर ‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।

सचदेवा ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली में प्रदूषण साल भर की समस्या है, जिसके लिए सक्रिय उपायों के बजाय सतत प्रयासों की आवश्यकता है।

भाजपा अध्यक्ष ने ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) चरण एक, दो और तीन की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “ग्रैप के उपायों को लागू करने के बावजूद, प्रदूषण का स्तर अब भी बढ़ रहा है। यह स्थिति ‘आप’ सरकार की अक्षमता को दर्शाती है।”

दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की तथा शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए ‘आप’ की आलोचना की।

बिधूड़ी ने कहा, “हमने दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर लगातार इस मुद्दे को उठाया है। चाहे केजरीवाल के नेतृत्व में हो या अब आतिशी के नेतृत्व में, सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। एक बेहतर सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क निजी वाहनों पर निर्भरता को कम कर सकता है, जो वायु प्रदूषण में अहम योगदान देता है।”

सोमवार की सुबह जहरीले स्मॉग के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, जिसके कारण अधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने पड़े। इनमें ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण गतिविधियों को निलंबित करना शामिल है।