बिरला की राजनीतिक दलों से अपील: विरोध के नाम पर हंगामा न करें

ombirla-sixteen_nine

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) संसद के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वो सदन में विरोध के नाम पर हंगामा करने से बचें।

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के दौरान सदन में व्यवधान के मुद्दे को उठाया और राजनीतिक दलों के नेताओं से रचनात्मक तरीके से अपनी असहमति व्यक्त करने का आग्रह किया।

बिरला ने सदस्यों से सदन में चर्चा और संवाद की उच्चतम परंपराओं का पालन करने की अपील की।

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ने संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के अवसर का उल्लेख किया और “संविधान सभा में हमारे राष्ट्र निर्माताओं द्वारा की गई उच्च गुणवत्ता वाली चर्चा’’ की गौरवशाली परंपराओं को याद किया।

उन्होंने संविधान सदन में मंगलवार को आयोजित होने वाले संविधान दिवस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों से शामिल होने को कहा।