बीकानेरवाला का ‘आउटलेट’ बठिंडा में खुला

ITL_WIN_Tower_480x480

बठिंडा, 15 नवंबर (भाषा) खुदरा एवं आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी द मोंटाना ग्रुप ने स्नैक फूड तथा रेस्तरां श्रृंखला बीकानेरवाला के साथ मिलकर बीकानेरवाला का दूसरा बिक्री केंद्र (आउटलेट) बठिंडा में खोलने की शुक्रवार को घोषणा की।

मोंटाना ग्रुप ने कहा, बठिंडा के पार्क पैनोरमा कॉलोनी में यह नया बिक्री केंद्र ब्रांड की विस्तार यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत की समृद्ध पाक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के अभियान के अनुरूप है।

द मोंटाना ग्रुप के संस्थापक मनोज मधुकर ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य वैश्विक पाककला परिदृश्य में भारतीय स्वाद को प्रमुख स्थान दिलाना है। साथ ही अपनी ‘रिवर्स फूड ड्रेनेज’ पहल के जरिये परंपरा और नवीनता का सम्मिश्रण करना है।’’

बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश गोयल ने कहा, ‘‘ बठिंडा बिक्री केंद्र की शुरुआत बीकानेरवाला और मोंटाना ग्रुप की भारतीय स्वादों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने तथा भारत की पाक विरासत की दुनिया भर में पहचान बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’