‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ के ‘करण विरानी’, हितेन तेजवानी

hiiitene-sixteen_nine

5 मार्च, 1974 को एक सिंधी फैमिली में पैदा हुए एक्‍टर हितेन तेजवानी टीवी और फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दमदार अभिनेता और बेहद कमाल की शख्सियत हैं। उन्हें उनके गुड लुक्‍स और शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

‘सुकन्‍या’ (2000-2001) से छोटे पर्दे पर करियर की शुरूआत करने के बाद  हितेन अब तक ‘घर एक मंदिर’ (2000-2002) ‘कभी सौतन कभी सहेली’ (2001-2002) ‘कुटुंब’ (2001-2003) ‘क्‍या हादसा क्‍या हकीकत’ (2003) ‘कुसुम’ (2003) ‘कोई दिल मे है’ (2004-2005) ‘केसर’ (2005) ‘कैसा ये प्‍यार है’ (2006) जैसे कई हिट शो में जोरदार परफोरमेंस दे चुके हैं।

एकता कपूर के शो ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ (2002-2008) में करण विरानी के किरदार में उन्‍होंने कुछ इस तरह जान फूंकी कि फीमेल ऑडियंस के बीच उनकी फेन फोलोइंग में जबर्दस्‍त उछाल आ गया था।

सुशांत सिंह राजपूत और अंकित लोखंडे के शो ‘पवित्र रिश्‍ता’ (2011-2014) में हितेन ने मानव देशमुख का रोल निभाते हुए अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था।

कलर्स के सुपरहिट शो ‘बालिका बधु’ (2015-2016) में हितेन ने अनंत की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे छोटे पर्दे के दर्शकों के चहीते एक्‍टर बन गए थे।

दो साल पहले टीवी के डेली सोप ‘स्‍वर्ण घर’ (2022) में उन्‍होंने जो अर्जुन देओल का जो किरदार निभाया, उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।  

29 अप्रैल 2004 को हितेन तेजवानी ने अपनी ‘कुटुंब’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की को-स्टार गौरी प्रधान से शादी की। 11 नवंबर 2009 को यह कपल जुड़वा बच्चों, बेटे नेवान और बेटी कात्या के पेरेंट्स बने।  

हितेन को चाहने वाले सिर्फ छोटे पर्दे के दर्शक ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्‍म ‘जोगर्स पार्क’ (2003) से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर शुरूआत करने के बाद उन्‍होंने ‘अनवर’ (2007)  ‘एंटरटेनमेंट’ (2014) ‘शोरगुल’ (2016) ‘कलंक’ (2019) ‘अनकही’ (2020) ‘नोबल पीस’ (2021) ‘अर्ध’ (2022) और ‘जिंदगी शतरंज है’ (2023) जैसी फिल्‍मों के जरिए उन्‍होंने इस इंडस्‍ट्री में भी काफी बड़ी तादाद में फैंस बनाए हैं।  

टीवी और फिल्‍मो के अलावा हितेन अब तक ओटीटी के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक वेब सीरीज भी कर चुके हैं। ‘द इन्‍वेस्टिगेशन’ (2019) में एसीपी विशाल गायकवाड़ और ‘तांडव’ (2021) में अजय अहलूवालिया के किरदार में उन्‍हैं काफी पसंद किया गया।