‘दिवालिया कर्नाटक सरकार’ गृह लक्ष्मी योजना बंद कर देगी: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

0

रामनगर (कर्नाटक), 11 नवंबर (भाषा) जनता दल (सेकुलर) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा है कि ‘‘दिवालिया कर्नाटक सरकार’’ गृह लक्ष्मी योजना को बंद कर देगी।

देवेगौड़ा के बयान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल (सेकुलर) हमेशा से राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई सभी गारंटियों को रोकना चाहते थे।

‘गृह लक्ष्मी’ योजना कांग्रेस सरकार की पांच गारंटियों में से एक है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

जनता दल (सेकुलर) के संरक्षक ने रविवार को एक चुनावी रैली में कहा, “कांग्रेस सरकार ने खजाना खाली कर दिया है। पूरे राज्य में महिलाओं के बैंक खातों के लिए कोई गृह लक्ष्मी निधि नहीं है, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस ने) चुनाव को ध्यान में रखते हुए चन्नपटना निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं के खातों में विशेष रूप से धन जमा किया है।”

देवेगौड़ा अपने पोते निखिल कुमारस्वामी के लिए वोट मांगने के वास्ते चन्नपटना में थे, जो जनता दल (सेकुलर) के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सरकार दिवालिया हो चुकी है। चुनाव के बाद वे फिर से पैसा जमा करना बंद कर देंगे। उनके पास बेंगलुरु में गड्ढे भरने के लिए भी पैसे नहीं हैं; लोग गुस्से में हैं।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा, “देवेगौड़ा ने कहा कि गृह लक्ष्मी गारंटी बंद कर दी जाएगी। वह इतनी अच्छी योजना पेश करने के पक्ष नहीं हैं। हम अपनी माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए इसे दे रहे हैं, लेकिन भाजपा और जनता दल (सेकुलर) इसे छीनना चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *