ऑस्ट्रेलिया को कोहली से उलझने से बचना चाहिए: वाटसन

2023_2image_11_05_559782594shane-watson

पर्थ, 19 नवंबर (भाषा) पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह दी है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के साथ उलझने से बचें क्योंकि उनका मानना है कि यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज उकसाने के बाद जिस जज्बे से खेलता है वह उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराता है।

कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन अतीत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है और शुक्रवार से यहां ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो रही पांच मैच की श्रृंखला में वह दोबारा लय हासिल करने का प्रयास करेंगे।

कोहली को उकसाने का अधिकतर ऑस्ट्रेलिया को खामियाजा ही भुगतना पड़ा है और वाटसन ने स्वयं इसका अनुभव किया है।

वाटसन ने ‘विलो टॉक पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘विराट के बारे में एक बात जो मैं जानता हूं वह यह है कि वह मैच में प्रत्येक गेंद में जो जज्बा लता है वह शानदार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हाल के दिनों में ऐसे क्षण आए हैं जब उनके अंदर की यह आग बुझने लगी है क्योंकि मैच के हर लम्हें में उस तीव्रता को बनाए रखना बहुत कठिन है।’’

इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘और यहीं ऑस्ट्रेलिया को उसे अकेला छोड़ देना चाहिना और उम्मीद करनी चाहिए कि वह यह जज्बा नहीं ला पाए।’’

कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान छह शतक और चार अर्धशतक की मदद से 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं जिसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 की श्रृंखला में रहा जिसमें उन्होंने चार टेस्ट में चार शतक और एक अर्धशतक से 86.50 के औसत से 692 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में इस साल कोहली ने छह मैच में 22.72 के औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं जिसमें 70 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बात करते हुए वाटसन ने स्टीव स्मिथ का समर्थन किया कि वे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

डेविड वार्नर के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में संघर्ष करने वाले स्मिथ आगामी श्रृंखला में अपने सामान्य नंबर चार स्थान पर खेलेंगे।

वाटसन ने कहा, ‘‘स्टीव पारी का आगाज करना चाहते थे। वह एक नई चुनौती लेने के लिए बहुत उत्सुक थे। लेकिन उस समय वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पारी का आगाज करने का अवसर मिला और स्टीव स्मिथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे होते तो इसका पूरा लाभ उठाते क्योंकि उन्हें रन बनाना पसंद है, चाहे वह पारी का आगाज कर रहे हों या चौथे नंबर पर खेल रहे हो। आपने देखा होगा कि पारी का आगाज करते हुए जब वह आउट हुए तो उनका खेल और तकनीक थोड़ी खराब थी।’’

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ श्रृंखला में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करने के लिए 25 साल के नाथन मैकस्वीनी को चुना है जिन्हें पदार्पण कर इंतजार है।