अशोक सिंघल ने सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति व राष्ट्र सेवा में अपना जीवन समर्पित किया : योगी आदित्यनाथ

0

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति व राष्ट्र सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

उन्होंने कहा कि सिंघल ने सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति व राष्ट्र सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन हर भारतवासी, हर सनातनी के लिए पाथेय है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ओजस्वी वक्ता, हिन्दू हृदय सम्राट, भारतीय संस्कृति के संवाहक, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तम्भ, सनातन व हिंदुत्व के संरक्षण में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले, कुशल नेतृत्वकर्ता, हम सभी के प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष परमपूज्य अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

मौर्य ने कहा, ‘‘सनातन संस्कृति व भारतीय धार्मिक परम्पराओं व मूल्यों के संरक्षण व संवर्धन में आपके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।’’

लंबे समय तक विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल का जन्म 27 सितंबर 1926 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ और 17 नवंबर 2015 को हरियाणा के गुरुग्राम में उनका निधन हो गया। राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में सिंघल का नाम शामिल था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *