ट्रंप के बढ़ते प्रभाव के बीच पेरू में एपीईसी सम्मेलन संपन्न

APEC-Meeting_V_jpg--1280x720-4g

लीमा,  लीमा में दो दिनों तक चली बैठकों के बाद एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) मंच की बैठक शनिवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अब कई लोगों को डर है कि यह वार्षिक शिखर सम्मेलन अगले चार वर्षों तक फिर नहीं दिखेगा।

सम्मेलन में क्षेत्र की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की रणनीतियों पर चर्चा में केवल सामान्य बातों से आगे कुछ नहीं हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित प्रशांत क्षेत्र की सीमा से लगी अर्थव्यवस्थाओं के 21 नेता इस सप्ताह पेरू की यात्रा पर ऐसे समय आए, जब अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक मुक्त व्यापार एजेंडे के नेतृत्व से अमेरिका को हटाने की कसम खाई है।

कुछ लोगों को यह जरूर दिखा होगा कि शनिवार को एपीईसी की पारिवारिक फोटो में बाइडन का देर से प्रवेश करना चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि बाकी नेता मंच पर पोज देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन चारों ओर देखने पर बाइडन नहीं दिखे।

बाकी नेता पांच मिनट तक अजीबोगरीब तरीके से हंसते रहे, फिर अचानक बाइडन सामने आए और सबसे पीछे कोने में अपनी जगह ले ली। बाइडन थाईलैंड के 38 वर्षीय प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा और वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग के बीच खड़े हो गए। मंच से उतरते हुए, बाइडन ने खुद को संभालने के लिए शिनावात्रा का हाथ थामा।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को सदन में, मेजबान पेरू के राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के बगल में सबसे आगे और बीच में सबसे अच्छा स्थान मिला। उन्होंने इस सप्ताह खुद को वैश्वीकरण के बैनर में लपेटा, पेरू में 1.3 अरब डॉलर के विशाल मेगापोर्ट का उद्घाटन किया।