टीवी के सबसे हिट सीरियल ‘अनुपमा’ में मालविका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी की शो में एंट्री बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई थी।
शो में अनेरी ने अनुज कपाडिया की छोटी बहन मलाविका उर्फ मुक्कू का किरदार निभाया। एक साइड रोल होने के बावजूद अनेरी ने एंट्री के साथ ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया।
मूल रूप से एक गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी का जन्म, 26 मार्च 1994 को हुआ था। अनेरी को बचपन से ही एक एक्टर बनने का का शौक था, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ, वह लगातार ग्लैमर की दुनिया से जुड़ने की कोशिश करती रहीं।
अनेरी वजानी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही तरह से बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश नजर आती हैं। उनके साथ एक प्लस प्वॉइंट यह था कि उनकी बहन प्रिया वजानी पहले से ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा थीं।
अनेरी को पहली बार टीवी सीरियल ‘काली: एक पुर्नअवतार’ (2012-2013) में पाखी के रोल में देखा गया था। यह सीरियल प्रसिद्ध नीतीश कटारा हत्याकांड पर आधारित था।
इसके बाद वह टीवी सीरियल ‘क्रेजी स्टूपिड इश्क’ (2013) में शनाया के किरदार में नजर आईं। उसके बाद ‘निशा और उसके कजिन’ (2014-2015) में अनेरी ने मिश्कत वर्मा के साथ निशा गंगवाल का मुख्य किरदार निभाया ।
उनका यह किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि उसके बाद उन्होंने कभी मुड़ कर नहीं देखा और आज भी लोग अनेरी को निशा के नाम से पुकारते हैं।
अनेरी ने ‘प्यार तूने क्या किया’ (2015) में तैराक आरुषि, ‘ये है आशिकी’ (2016) में रिद्धी, ‘बेहद’ (2016-2017) में कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट के साथ सांझ माथुर का किरदार निभाया।
उसके बाद फिर अनेरी ने ‘लाल इश्क’ (2018) और ‘पवित्र भाग्य’ (2020) जैसे कुछ और टीवी सीरियल्स में कई छोटे बड़े किरदार निभाए इनमें उन्हें, उनके अभिनय के लिए, खूब प्रशंसा मिली।
उसके बाद ‘अनुपमा’ (2021-2022) में अनेरी ने, मुक्कू के किरदार में सभी का दिल ही जीत लिया। कहा जाता है कि, ‘अनुपमा’ के लिए, अनेरी को बिना ऑडिशन लिया गया था।
हालांकि लगभग सात साल पहले उन्होंने ‘अनुपमा’ के मेकर राजन शाही के एक टीवी सीरियल के लिए मॉक शूट किया था मगर तब बात नहीं बनी।
जब अनुपमा शो में मालविका के किरदार की बात आई तो राजन शाही को पहली बार में ही अनेरी की याद आई और उन्होंने केवल अनेरी को इस किरदार के बारे में समझाया और वह शो का हिस्सा बन गईं।
अनेरी टीवी के अलावा 2 म्यूजिक वीडियो, एक तेलुगु, एक हिंदी फिल्म के साथ तीन वेब सीरीज कर चुकी हैं। अनेरी वजानी, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ में भी नजर आ चुकी हैं।
अनेरी वजानी का नाम टीवी एक्टर हर्ष राजपूत के साथ जुड़ चुका है। हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है।