‘अनुपमा’ की ‘किंजल’, निधि शाह

114091209

टेलीविज़न अभिनेत्री निधि शाह जिन्हें ‘तू आशिकी’ (2017-2018) में पूर्वा शर्मा शेट्टी और ‘अनुपमा’ (2020) में किंजल दवे शाह की भूमिका के लिए जाना जाता है।

20 अक्‍टूबर, 1998 को मुंबई में पैदा हुई निधि शाह ने मिठी बाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है । वेब सीरीज़ ‘दैट्स सो अवेसम’ (2011) में एक बाल कलाकार के कैमियो में अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद वह ‘मेरे डैड की मारुति’ (2013) और ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ (2013) जैसी हिंदी फिल्‍मों के छोटे-छोटे कैमियो में नजर आईं।

निधि शाह ने ‘जाना ना दिल से दूर’ (2016) में श्वेता कश्यप की भूमिका निभाते हुए टेलीविज़न करियर की शुरुआत की।  इसके बाद उन्होंने ‘तू आशिकी’ (2017-2018) में किरण राज के अपोजिट पूर्वा शर्मा शेट्टी की भूमिका निभाई। वह ‘कवच … महाशिवरात्रि’ (2019) में सुमन पटवर्धन की भूमिका में नजर आईं।

उन्होंने चिराग महबूबानी के साथ ‘कार्तिक पूर्णिमा’ (2020) में शनाया अरोड़ा का किरदार निभाया। उसी साल उन्होंने वेब सीरीज़ ‘डेटिंग सियापा’ (2020) में विधी का किरदार निभाने का अवसर मिला। निधि टीवी के लिए काम करने के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं। वह दो म्‍यूजिक वीडियो भी कर चुकी हैं।

टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ (2020) में आशीष मेहरोत्रा के साथ किंजल दवे शाह का किरदार निधि के करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हुआ।  इस किरदार में निधि शाह  को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। शो में जिस तरह से किंजल ने अनुपमा के साथ मिलकर धोखे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की, वह ऑडियंस को काफी पसंद आया।

कुछ समय के लिए निधि ने शो ‘अनुपमा’ (2020) से ब्रेक ले लिया था लेकिन अब कहानी में लीप आने के बाद फिर से निधि और आशीष को ट्रैक शुरू हो गया है।

जिस तरह से अनुपमा, मां होते हुए भी अपने बेटे पारितोष के खिलाफ गई और उसके राज का पर्दा उठाया, उसके बाद पहले लोगों को लगा था कि, न्यू बॉर्न बेबी के लिए किंजल अपने पति को माफ कर देगी लेकिन उसने भी पारितोष उर्फ तोषू को मजा चखाया।  

अनुपमा की बहू किंजल और उनके बड़े बेटे आशीष मेहरोत्रा (तोषू) की पत्‍नली किंजल यानी निधि शाह, रियल लाइफ में आशीष मेहरोत्रा के साथ अफेयर और डेटिंग की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रही है।

लेकिन इस बारे में निधि शाह का कहना है कि- हम डेट नहीं कर रहे हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। हम सिर्फ स्क्रीन पर कपल हैं लेकिन रियल लाइफ में हमारे बीच ऐसा कुछ भी नही है। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

और लगता है कि निधि की बात काफी हद तक सच भी है क्‍योंकि पिछले कुछ समय से उनका नाम बॉय फ्रेंड हरीश चंदनानी के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।