‘श्री रामायण कथा’ में ‘सीता बनेंगी अंजलि अरोड़ा

3729938-untitled-33-copyasdf

03 नवंबर, 1999 को पंजाब में पैदा हुई, ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर, मॉडल और टीवी एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा आज के दौर में सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर अंजलि अरोड़ा के 12.6 मिलियन फॉलोअर्स है।  

वैसे तो अंजलि हर रंग रूप में कहर बरपाती नजर आती हैं।  लेकिन देसी लुक में, वह किसी कयामत से कम नजर नहीं आतीं।  

अंजलि अरोड़ा की शुरूआती पढाई दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में हुई। अपने करियर की शुरूआत अंजलि ने, ‘टिकटॉक’ से की । वह अब तक कई शानदार म्‍यूजिक वीडियोज के अलावा फिल्‍म ‘द लव इज फोरएव्‍हर’ (2015) में नजर आ चुकी हैं। अपने कमाल के डांस रील्स वीडियो के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाई है।

कंगना रणौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 1’ (2022) में अपने हुस्न का जादू बिखेरने की वजह से अंजलि को काफी पॉपुलरिटी मिली। इस शो के बाद  वह दुनियाभर में पहचानी जाने लगीं।  

इस रिएलिटी शो के दौरान अंजलि अरोड़ा ने अपने सह-प्रतियोगी मुनव्वर फारूकी के साथ, नजदीकियों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं हालांकि, शो खत्म होने के तुरंत बाद दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि, जैसा लोग सोचते हैं, उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है ।  

‘लॉक अप सीजन 1’ (2022) के दौरान अंजलि अरोड़ा का एक एमएमएस वीडियो में लीक हो गया था। उस वीडियो में जिस तरह से एक महिला को बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था, उसके कारण काफी हाय तौबा मची थी। उस वक्‍त कई पोर्टल्स ने दावा किया था कि वह महिला और कोई नहीं बल्कि अंजलि अरोड़ा ही थीं।

ढेर सारे पोर्टल्स व्‍दारा किए गए इस तरह के दावों की वजह से अंजलि अरोड़ा काफी समय तक खूब चर्चाओं में रहीं । सच कहा जाए तो उस वीडियो के वायरल होते ही वह स्टार बन गई।

अंजलि अरोड़ा जल्द ही अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश महोबिया व्‍दारा प्रोड्यूस की जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है।

इस फिल्म में अंजलि अरोड़ा माता सीता का किरदार निभाएंगी