एमवे इंडिया का घाटा 2023-24 में दोगुना से अधिक होकर 52.78 करोड़ रुपये पर

asderfedsa

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सीधे ग्राहकों को बिक्री करने वाली (डायरेक्ट सेलिंग) कंपनी एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज का बीते वित्त वर्ष (2023-24) का शुद्ध घाटा बढ़कर 52.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी परिचालन राजस्व 1,283.75 करोड़ रुपये रहा है।

एमवे ने कंपनी पंजीयक (आरओसी) को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी कुल आय मामूली रूप से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,293.97 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनियों के बारे में सूचना देने वाले मंच टॉफलर से मिले वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, एमवे इंडिया ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 21.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। इस अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,278.69 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2023-24 में विज्ञापन प्रचार व्यय 25.5 प्रतिशत घटकर 61.03 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 81.93 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में एमवे इंडिया की अमेरिकी मूल कंपनी को दी जाने वाली रॉयल्टी 4.06 प्रतिशत बढ़कर 65.74 करोड़ रुपये हो गई।

इस बारे में एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज का कुल खर्च 2023-24 में 1.64 प्रतिशत घटकर 1,347.37 करोड़ रुपये रहा।