मराठी फिल्म ‘गोलमाल’ (2006) के लिए पहली बार कैमरे का सामना करने वाली एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अमृता ने ‘राजी’ (2018), ‘सत्यमेव जयते’ (2018), ‘मलंग’ (2020) जैसी कुछ बड़ी फिल्मों में काम करते हुए हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करवाई है।
अमृता का जन्म 23 नवंबर 1984 को पुणे के एक मध्यवर्गीय महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ । जन्म के बाद उनकी परवरिश महाराष्ट्र की इसी सांस्कृतिक राजधानी पुणे में हुई।
पढाई के दौरान ही अमृता का ध्यान डांस पर था और एक डांस टीचर्स की प्रेरणा से अमृता ने इसे आगे बढाया। अमृता ‘इंडिया बेस्ट सिने-स्टार की खोज’ में बतौर कंस्टंटेंट शामिल होने के लिए पुणे से मुंबई आई थीं।
इस तरह अमृता ने ‘इंडिया बेस्ट सिने-स्टार की खोज’ से न केवल टीवी की दुनिया में कदम रखा बल्कि वह इस शो की विजेता भी बनी।
उसके बाद ‘डांस इंडिया डांस’, ‘झलक दिखला जा 10’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज किए। वह ‘इंडिया बेस्ट सिने-स्टार की खोज’ की तरह ‘नच बलिए’ की भी विनर बनीं।
इसके बाद वह कई टीवी शो में नजर आयीं। छोटे पर्दे पर अपना नाम बनाने के बाद अमृता ने मराठी सिनेमा की और रूख किया। मराठी फिल्मों में नाम कमाने के बाद हिंदी फिल्मों में कदम रखा और यहां भी उन्हें भरपूर कामयाबी मिली।
अमृता खानविलकर को एक ग्लैमरस अभिनेत्री माना जाता है और इस बात की गवाही उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी देता है जहां वह अपनी एक से बढ़ कर एक फोटो पोस्ट करती है।
आज अमृता, मराठी, हिंदी फिल्मों सहित टीवी और ओटीटी एंटरटेनमेंट के लगभग सभी माध्यमों में काम कर रही हैं, और वह अपने करियर से पूरी तरह खुश और संतुष्ट हैं।