बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार

Akshay-Kumar-C-Sankaran-Nair

करण जौहर ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ जलियांवाला बाग नरसंहार कांड के दौरान अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले हिंदुस्‍तान के ख्‍यातिप्राप्‍त बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन से प्रेरित फिल्‍म शुरू करने के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनाउंसमेंट की।

पुष्पा पलट व्‍दारा वास्तविक घटनाओं पर लिखी  किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की भूमिका में होंगे।

यदि कहा जाए कि ‘जॉली एलएलबी 2’ के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर काले कोट में नजर आएंगे तो कुछ गलत नहीं होगा। फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। करण सिंह त्यागी फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म को अगले साल 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’, अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ और ‘लियो मीडिया कलेक्टिव’ द्वारा फाइनेंस किया जाएगा।

इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की झोली में ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ समेत कई दूसरी फिल्‍में हैं। इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ में फिर एक साथ आने वाले है। इस फिल्‍म के लिए अक्षय कुमार के अतिरिक्‍त राजपाल यादव, परेश रावल और असरानी के नाम भी फायनल हो चुके हैं।

इसके पहले भी अक्षय कुमार, राजपाल यादव, परेश रावल और असरानी ने ‘गरम मसाला’, ‘भूल भूलैया’ और ‘दीवाने हुए पागल’ जैसी फिल्मों में एक साथ धूम मचा चुके है। उन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।    

अक्षय और प्रियदर्शन ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फि‍ल्में दी हैं, जिनमें ‘हेरा फेरी’, ‘दे दना दन’, ‘भूल भुलैया’, ‘गरम मसाला’ और ‘खट्टा मीठा’ शामिल हैं।

फि‍ल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग अगले साल के पहले त्रेमास  में शुरू की जाएगी और साल के अंत तक इसे रिलीज किए जाने की योजना है। फिल्‍म के लिए फीमेल लीड एक्‍ट्रेस की तलाश जारी है।

करीब तीन दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अक्षय कुमार इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती है लेकिन पिछले काफी वक्त से उनकी प्रोफेशनल जर्नी फिलहाल कुछ अच्छी नहीं चल रही है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का कमाल नहीं दिखा पा रही हैं जिसके लिए वे मशहूर रहे हैं।  

लेकिन अब उनकी कुछ ऐसी फिल्में आने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं। खासकर उनके हाथ में जो तीन कॉमेडी ड्रामा फिल्‍में ‘हेरी फेरी 3’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू जंगल’ हैं, उनसे दर्शकों  को काफी उम्मीदें हैं।

कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ के सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ में कई सालों बाद एक बार फिर अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्क्रीन शेयर करने वाले है।

‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘बारूद’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम  करते हुए अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी धूम मचा चुकी है। इन दोनों की साथ में अभिनीत ज्‍यादातर फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही थीं।

इसलिए फिल्‍म को लेकर अक्षय कुमार और रवीना टंडन जितने एक्‍साइटेड हैं, उससे कहीं ज्‍यादा एक्‍साइटेड इन दोनों के फैंस हैं जो कि इस फिल्‍म का बेकरारी के साथ इंतजार कर रहे हैं।

‘वेलकम टू द जंगल’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, दिशा पटानी, राजपाल यादव, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, सुनील शेट्‌टी और संजय दत्त जैसे स्टार्स एक साथ नजर आएंगे।