भारत में न्यूजीलैंड के क्लीन स्वीप के नायक रहे अजाज पटेल टीम से बाहर

982853-aijaj

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), 15 नवंबर (एपी) भारत के खिलाफ इस महीने के शुरू में तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर अजाज पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने यह मैच 26 रन से जीता। वह तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए शुक्रवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पटेल को जगह नहीं दी गई है।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 157 रन देकर 13 विकेट लेने वाले मिशेल सेंटनर टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, हालांकि वह केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट में ही खेलेंगे।

चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी बरकरार रखी गई है। टीम में नाथन हैरिस के रूप में नया चेहरा भी शामिल है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।