आदित्य बिड़ला समूह ने 20 अरब डॉलर निवेश किया: के एम बिड़ला

Untitled-6

नयी दिल्ली,  आदित्य बिड़ला समूह ने मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र में लगभग 20 अरब डॉलर का निवेश किया है, क्योंकि यह अपने परिचालन वाले सभी क्षेत्रों में शीर्ष दो कंपनियों में शामिल होने की ओर अग्रसर है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन के एम बिड़ला ने कहा कि समूह ने कारोबार बढ़ाने के लिए हिंडाल्को द्वारा नोवेलिस के अधिग्रहण सहित कई कठिन निर्णय लिए हैं और अगले 10 वर्षों में सीमेंट कारोबार को 10 करोड़ टन से बढ़ाकर 20 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि समूह के अधिकांश निवेश दीर्घकालिक हैं, जिनका कारोबारी दृष्टिकोण अगले 15-20 वर्षों का है, जबकि उपभोक्ता कारोबार की अवधि कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर उस व्यवसाय में शीर्ष एक या दो बनना चाहते हैं, जिसमें हम हैं या शामिल होने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने 36 वर्षों में 10 करोड़ टन सीमेंट क्षमता का निर्माण किया है, लेकिन अगले पांच वर्षों में इसे 15 करोड़ टन और अगले 10 वर्षों में 20 करोड़ टन तक बढ़ाया जाएगा।