शाहरूख खान से दो-दो हाथ करेंगे अभिषेक बच्चन

0

‘कहानी’, ‘कहानी 2’ और ‘जाने जां’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक सुजोय घोष, एक्शन-पैक्ड क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ को डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे जबकि अभिषेक बच्‍चन फिल्‍म में उनके साथ दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। वहीं शाहरूख की बेटी सुहाना खान भी फिल्‍म में नजर आएंगी।

फिल्‍म ‘किंग’ के के जरिए सुहाना अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना ने नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्‍म ‘किंग’ में उनका रोल शाहरूख की बेटी का होने की खबरें हैं। यदि सूत्रों की मानें तो फिल्म में अभिषेक बच्‍चन शाहरुख की बेटी के ट्रेनर का नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं।

फिल्म ‘किंग’ को शाहरूख खान, पिछले साल की अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर्स सिद्धार्थ आनंद के मिलकर रेड चिल्लीज प्रोडक्शन के बैनर तले बना रहे है।

फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरु हो सकती है. यह फिल्‍म अगले साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगी, इसे 2026 में रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में फिल्‍म ‘किंग’ जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार इस फिल्‍म में  अभिषेक बच्चन, एक विलेन का रोल प्ले करते हुए दिखेंगे। ‘किंग’ पहली ऐसी कमर्शियल फिल्म होगी जिसमें अभिषेक इतने लार्ज स्केल पर फुल-फ्लेज्ड विलेन वाले किरदार में नजर आएंगे।  

फिल्‍म ‘किंग’ में शाहरुख खान और अभिषेक बच्‍चन एक दूसरे से पंगा लेते हुए दिखेंगे। निश्चित ही यह दोनों एक्टर्स के फैंस के लिए   एक नया एक्सपीरियंस होने वाला है।

पिछले कुछ समय से जिस तरह से अभिषेक बच्‍चन अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को सरप्राइज्ड करते रहे हैं और जिस तरह से उन्‍होंने जटिल किरदारों के साथ न्याय किया है, उसे देखते हुए मेकर्स को भरोसा है कि, अभिषेक बच्‍चन इस बार भी, इस अलग तरह के किरदार में, अपनी परफॉर्मेंस से अलग छाप छोड़ेंगे।

‘किंग’ अभिषेक बच्चन और सुजोय घोष की दूसरी फिल्म होने वाली है। इससे पहले सुजोय घोष ने अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ प्रोड्यूस की थी।

फिल्म ‘किंग’ से पहले अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान, 2 फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। सबसे पहले दोनों, साल 2006 की फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद फरहा खान व्‍दारा निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में दोनों ने साथ स्‍क्रीन शेयर किया था।  

शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में अभिषेक बच्‍चन का सिर्फ एक कैमियो था। करण जौहर की फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अभिषेक बच्चन एक कैमियो निभाने वाले थे, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस के चलते, अभिशेक ने फिल्म छोड़ दी थी।  

‘किंग’ के अलावा अभिषेक बच्‍चन प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, और रितेश देशमुख के बाद अब, अभिषेक बच्चन भी ऑनबोर्ड आ चुके हैं। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को साजिद, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।

‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी के 4 पार्ट्स ने 800 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई करने के साथ भारत की 7 वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली कॉमेडी फिल्म फ्रैंजाइजी का कीर्तिमान अपने नाम किया है।  

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग अगले महीने से लंदन और उसके आसपास के शहरों में शुरू होने वाली है। फिल्म को अगले साल 6 जून को रिलीज किया जाएगा।

फिल्‍म का डायरेक्‍शन तरुण मनसुखानी करने वाले हैं। उनके साथ दूसरी बार काम करने को लेकर अभिषेक बच्चन काफी अधिक एक्साइटेड हैं। तरुण मनसुखानी पहले भी अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दोस्ताना’ में डायरेक्ट कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *