‘आप’ सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे से दिल्लीवासियों को वंचित रखा: भाजपा नेता

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की सोमवार को आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) योजना को लागू न करके दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लाभ से वंचित कर दिया है।

भाजपा के इन आरोपों पर ‘आप’ ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में दिल्ली में पीएम-एबीएचआईएम योजना लागू करने की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत दिल्ली के 11 जिलों में 1,139 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, जांच प्रयोगशालाएं और ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ स्थापित किए जाने थे, लेकिन आप सरकार ने इन सुविधाओं के लिए केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए 2,406 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नहीं किया।

गुप्ता ने दावा किया, ‘‘दिल्ली देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे इस योजना का लाभ नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को 2,406 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिससे दिल्ली के 11 जिलों में 1,139 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं, 10 गहन देखभाल इकाई, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 100 बिस्तरों वाली ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ और 50 बिस्तरों वाले पांच आईसीयू स्थापित किए जाने थे।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सरकार की लेटलतीफी के कारण यह योजना 2021 से लंबित है। दिल्ली में केंद्र सरकार की योजनाओं को रोकना और जनता को उनका लाभ न देना आप सरकार की आदत है।’’