डायरेक्टर अनुराग बसु पिछले काफी समय से लीजेंड सिंगर किशोर कुमार की जिंदगी पर फिल्म बनाने की कोशिशों में जुटे हुए है। खबरों की मानें तो आमिर खान को इस बायोपिक में किशोर कुमार का किरदार ऑफर किया गया हैं।
फिल्म मेकर भूषण कुमार जो कि इस बायोपिक को प्रोडयूस कर रहे हैं, उनका सपना है कि वे अनुराग बसु के साथ मिलकर किशोर कुमार के किरदार को बेहद शानदार तरीके से दर्शकों के सामने ला सकें।
आमिर खान इस सिलसिले में अनुराग बसु के साथ 5 सिटिंग भी कर चुके हैं। खबर है कि उन्हें लीजेंड एक्टर और सिंगर को पर्दे पर दिखाने का अनुराग बसु का नजरिया बेहद पसंद आया है।
व्यक्तिगत रूप से भी आमिर खान, किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि अभी आमिर ने ऑफिशियली फिल्म के लिए हां नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है कि वह इसके लिए तैयार हैं और यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के आखिर तक वे इस बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे।
आमिर खान अपने प्रोडक्शन के लिए राजकुमार संतोषी के साथ मिलकर फिल्म ‘लाहौर 1947’ का निर्माण कर रहे है. इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ वह खुद भी एक बेहद अहम रोल में नजर आएंगे।
आमिर खान आरएस प्रसन्ना व्दारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुके है। यह आमिर खान की 2007 में रिलीज बेहद कामयाब फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है।
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर के अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख हैं। यह फिल्म स्पेनिश हिट फिल्म ‘कैम्पियोन्स’ का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म के जरिये आमिर ने ‘तारे जमीन पर’ की थीम से दस कदम आगे जाने का दावा किया है। आमिर का कहना है कि यदि उस फिल्म ने लोगों को रुलाया था तो यह फिल्म उन्हें हंसाएगी ।
‘सितारे जमीन पर’ की शूटिाग पूरी करने के बाद अब आमिर किशोर कुमार की बायोपिक के लिए एकदम फुर्सत में हैं।
हालांकि आमिर खान इस वक्त उज्ज्वल निकम की बायोपिक, राजकुमार संतोषी की कॉमेडी ‘चार दिन की जिंदगी’, लोकेश कनगराज की एक सुपरहीरो फिल्म, जोया अख्तर की एक फिल्म और ‘गजनी 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी विचार कर रहे हैं लेकिन यदि इनमें से वे किसी प्रोजेक्ट को हरी झंडी देते भी हैं तो उसकी शूटिंग अगले साल के मध्य में ही शुरू हो सकेगी।
आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ (2008) सुपरहिट हुई थी। आमिर खान ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया था। अब 16 साल बाद फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा हैं।
खास बात ये है कि हिंदी के अलावा तमिल में भी फिल्म का सीक्वल बन रहा है और दोनों ही वर्जन एक साथ शूट किए जाएंगे। इसके तमिल सीक्वल में साउथ स्टार सूर्या नजर आएंगे।
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (2018) और ‘लाल सिंह चड्डा’ (2022) जैसी फिल्मों के न चलने के आमिर खान के क्रेज में जो गिरावट का दौर आया उसके बाद उन्होंने लंबे वक्त तक बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी लेकिन अब उन्होंने फिर से लौटने की तैयारी कर ली है।
आमिर खान के फैंस एक लंबे वक्त से उन्हें मिस कर रहे हैं। ऐसे में अब आमिर भी उनके फैंस के इस लंबे इंतजार को खत्म कर देना चाहते है।
आमिर खान पिछले काफी समय से एक्टिंग के बजाए फिल्म प्रोडक्शन में ज्यादा बिजी नजर आ रहे हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस व्दारा बनाई गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल की हिट साबित हुई फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने किया था।