तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का काम 92 प्रतिशत पूरा हो चुका है: रेवंत रेड्डी

revanth-reddy_1708141516

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि उनके राज्य में जातिगत सर्वेक्षण का काम 92 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

तेलंगाना सरकार ने व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण की गत छह नवंबर को शुरुआत की थी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का वादा किया था।

रेड्डी ने कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से संविधान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी, खरगे जी और राहुल गांधी जी ने जातिगत जनगणना की बात उठाई है, ताकि लोगों को उनका अधिकार मिल सके। राहुल गांधी जी ने तेलंगाना में जातिगत जनगणना का वादा किया था। तेलंगाना में जातिगत जनगणना का काम 92 प्रतिशत पूरा हो चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सामाजिक न्याय के काम को पूरा कर रहे हैं, क्योंकि लोगों को अधिकार दिलाने के लिए यह जरूरी है।’’

रेड्डी ने दावा किया, ‘‘देश में दो परिवार हैं। एक मोदी का परिवार, जो संविधान को खत्म करने में लगा है। दूसरा राहुल जी का परिवार, जो संविधान को बचाने में लगा है।’’

उनका कहना था कि सभी को संविधान बचाने वालों के साथ खड़े रहना है।

रेवंत रेड्डी ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से भी मुलाकात की।