वुहान ओपन: गॉफ क्वार्टर फाइनल में पहुंची, पेगुला टूर्नामेंट से बाहर

c

वुहान (चीन)  अमेरिका की खिलाड़ी कोको गॉफ ने गुरुवार को यहां 17वीं रैंकिंग वाली यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-1 से हराकर वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज गॉफ की यह डब्ल्यूटीए टूर के एशियाई दौरे पर लगातार आठवीं जीत है, इससे पहले इन्होंने पिछले हफ्ते चीन ओपन खिताब भी जीता था।

गॉफ का अगला मुकाबला अब 45वें नंबर की खिलाड़ी मैग्डा लिनेट से है, जो इसी हफ्ते आठवीं वरीयता प्राप्त डारिया कसाटकिना को 6-2, 6-3 से पराजित कर शानदार फॉर्म में चल रही हैं।

तीसरे नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला और हैली बैपटिस्ते दोनों के हारने के बाद गॉफ इस टूर्नामेंट में बची एकमात्र अमेरिकी होंगी।

अमेरिकी ओपन की फाइनलिस्ट पेगुला पर चीन की 51वीं रैंकिंग वाली वांग शिन्यू ने 6-3, 7-5 से जीत दर्ज करके पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं पिछले दौर में अपनी पहली जीत के बाद बैपटिस्ते को एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा ने 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी।

मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन सबालेंका का वुहान ओपन में रिकॉर्ड 13-0 है।

उन्होंने 2018 में पहली बार यह खिताब जीता था और 2019 में उसका बचाव भी किया था।

कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए इस टूर्नामेंट की पांच साल बाद वापसी हो रही है।