सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद अस्वीकार्य : प्रियंका गांधी

113194953

नयी दिल्ली,  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने जम्मू-कश्मीर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद अस्वीकार्य है।

उत्तरी कश्मीर में बृहस्पतिवार को आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और दो कुलियों की मौत हो गई।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में दो जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। हमले में दो कुलियों ने भी जान गंवाई है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। “

उन्होंने कहा, “सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद अस्वीकार्य है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है।”