चेन्नई, अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडापड्डी के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि अपनी पार्टी के पहले राज्य सम्मेलन के दौरान तमिझागा वेत्री कषगम (टीवीके) के नेता विजय का अन्नाद्रमुक की आलोचना नहीं करना यह दर्शाता है कि विपक्षी दल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मौजूदा राजनीतिक स्थिति के आधार पर गठबंधन बनते हैं और नवगठित टीवीके के साथ समझौते के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।
यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य के विपक्ष के नेता ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) और उसके सहयोगियों पर कोई विचारधारा नहीं होने का आरोप लगाया।
विजय ने रविवार को टीवीके राज्य सम्मेलन में डीएमके पर ‘‘सीधे’’ तौर पर निशाना साधा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया तथा उनकी पार्टी की किसी भी तरह की आलोचना से परहेज किया। इस बारे में पूछे जाने पर पलानीस्वामी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘इसका मतलब है कि अन्नाद्रमुक अच्छी तरह काम कर रही है।’’
अभिनेता की पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अन्नाद्रमुक का सवाल है तो गठबंधन अलग है, विचारधारा अलग है। हमारे नेताओं (एमजीआर और जयललिता) ने सिद्धांतों के आधार पर शासन किया। गठबंधन चुनाव के दौरान किए जाते हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान मौजूदा राजनीतिक स्थिति के आधार पर गठबंधन बनाए जाते हैं। विचारधारा स्थायी होती है… हमारे सिद्धांत स्थायी हैं और हम उनसे विचलित नहीं होते।’’