उपराष्ट्रपति धनखड़ मेघालय और असम का दौरा करेंगे

2o3jumdechd9dddk5dccsnc2h4-20241015123041

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार से असम और मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि धनखड़ न्यू शिलांग के मावदियांगदियांग में मेघालय कौशल एवं नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

उनका आईटी पार्क और राजभवन शिलांग जाने तथा मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।