वीएफएस ग्लोबल इंडोनेशिया में देगी ई-वीजा ऑन अराइवल सेवा

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) वीएफएस ग्लोबल ने सोमवार को कहा कि उसे भारत और 96 अन्य देशों के पर्यटकों को इंडोनेशिया की नई ई-वीजा ऑन अराइवल सेवा (आगमन पर वीजा) देने के लिए साझेदार नियुक्त किया गया है।

इस सेवा के दिसंबर, 2024 के पहले पखवाड़े में शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इंडोनेशिया के कानून और मानवाधिकार मंत्रालय के तहत संचालित आव्रजन महानिदेशालय ने वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने, पर्यटन बढ़ाने और निवेश आकर्षित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा ऑन अराइवल (ई-वीओए) के लिए विशेष निजी सेवा प्रदाता के रूप में चुना है।

वीएफएस ग्लोबल ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जुबिन करकारिया ने कहा, ‘‘हम एक ऐसी सेवा का अनावरण करने के लिए उत्साहित हैं जो इंडोनेशिया में वीजा आवेदन प्रक्रिया को तेज, सरल और बेहद सुविधाजनक बनाएगी।’’

वीएफएस ग्लोबल के माध्यम से इंडोनेशिया ई-वीओए के लिए आवेदन करने वाले यात्रियों को सात भाषाओं- अंग्रेजी, मंदारिन, जापानी, कोरियाई, अरबी, जर्मन और फ्रेंच में एक समर्पित ईमेल और लाइव सहायता दी जाएगी।

इंडोनेशिया के आव्रजन महानिदेशक सिल्मी करीम ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य अपने साझेदारों के स्वामित्व वाले नेटवर्क और डिजिटल मंच को ध्यान में रखते हुए विदेशियों के आगमन को बढ़ाने में प्रभावी रूप से योगदान देना है।’’

इंडोनेशिया ने वर्ष 2024 में 1.4 करोड़ विदेशी सैलानियों के स्वागत का लक्ष्य रखा है और जनवरी से अगस्त तक 99.2 लाख पर्यटक आ चुके हैं।