वारी एनर्जीज का शेयर करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

waaree_1729696628619_1729696628848

नयी दिल्ली, सौर पैनल विनिर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मुल्य 1,503 रुपये के मुकाबले करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 69.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर 66.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 67,866.35 करोड़ रुपये रहा।

वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 76.34 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।