हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस में भारत की कप्तानी करेंगे उथप्पा

India-squad-for-Hong-Kong-sixes-tournament-Robin-Uthappa

नयी दिल्ली,  विश्व कप विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अगले महीने हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे । आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

भारतीय टीम में केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी और शाहबाज नदीम भी हैं । बल्लेबाज भरत छपली और विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी भी भारत के लिये खेलेंगे ।

छह खिलाड़ियों की टीम वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक से तीन नवंबर तक किया जायेगा ।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस सात साल बाद आयोजित किया जा रहा है । इस साल आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत 12 टीमें भाग लेंगी । दक्षिण अफ्रीका गत चैम्पियन है ।

भारत का पहला मैच एक नवंबर को पाकिस्तान से होगा जिसके एक दिन बाद यूएई से खेलना है ।