कीव, 21 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन यूक्रेन की राजधानी में रूस के ड्रोन हमले के कुछ घंटों बाद सोमवार को अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे।
यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी साझेदारों से युद्ध के लिए सैन्य सहयोग उपलब्ध कराते रहने का आह्वान किया है।
ऑस्टिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उनकी चौथी यात्रा दर्शाती है कि ‘‘अमेरिका के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन के साथ खड़ा है’’।
जेलेंस्की पश्चिम के सहयोगी देशों से करीब तीन साल के युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी तथाकथित विजय योजना का समर्थन करने का अनुरोध कर रहे हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप का सबसे बड़ा संघर्ष है और इसमें दोनों पक्षों के हजारों लोगों की जान चली गयी है।
उन्होंने रविवार शाम को एक वीडियो संबोधन में कहा कि फ्रांस, लिथुआनिया, नॉर्डिक देशों और यूरोपीय संघ में ‘‘कई अन्य सहयोगियों’’ ने उनकी योजना का समर्थन दिया है।
बहरहाल, सबसे महत्वपूर्ण देश अमेरिका है, जो यूक्रेन का सबसे बड़ा सैन्य आपूर्तिकर्ता है।
यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को यूक्रेन में तीन मिसाइलें और 116 शाहेद ड्रोन दागे।