टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत ए के कप्तान होंगे तिलक वर्मा

0

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर ( भाषा ) मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले टी20 इमर्जिंग टीमों के एशिया कप में भारत ए के कप्तान होंगे जबकि अभिषेक शर्मा उपकप्तान होंगे ।

इक्कीस वर्ष के वर्मा के पास चार वनडे और 16 टी20 मैचों का अनुभव है जबकि शर्मा आठ टी20 मैच खेल चुके हैं । टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर भी हैं ।

भारत ए टीम में आईपीएल के कई सितारे हैं जिनमें पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अनुज रावत, लखनऊ सुपर जाइंट्स के आयुष बडोनी और कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह शामिल हैं ।

गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा (केकेआर), आर साइ किशोर ( गुजरात टाइटंस), रितिक शोकीन ( मुंबई इंडियंस ) और रसिख सलाम ( दिल्ली कैपिटल्स ) नजर आयेंगे ।

भारत ए टीम को ग्रुप बी में रखा गया है और उसे 19 अक्टूबर को पाकिस्तान से पहला मैच खेलना है ।

ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की ए टीमें हैं । पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है जबकि अब तक 50 ओवरों का ही होता था ।

भारत ए टीम :

तिलक वर्मा ( कप्तान ), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, निशांत सिंधू, रमनदीप सिंह, नेहाल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत, साइ किशोर, रितिक शोकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, आकिब खान, रसिख सलाम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *