दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल और डब्ल्यूपीएल टीमों के क्रिकेट संचालन का रोटेशन होगा

delhi-capitals-5

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर ( भाषा ) आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की पुरूष और महिला टीमों के मालिकों जीएमआर समूह और जेएसडब्ल्यू समूह के बीच दो साल की रोटेशन नीति लागू की जायेगी ।

जीएमआर समूह आईपीएल में अगले दो साल तक दिल्ली कैपिटल्स का संचालन करेगा जबकि जेएसडब्ल्यू महिला प्रीमियर लीग में यह भूमिका निभायेगा ।

इसके बाद 2027 में जेएसडब्ल्यू पुरूष टीम का प्रबंधन देखेगा ।

टीम के मालिकों ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह घोषणा की । विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘टीम के व्यावसायिक संचालन का जिम्मा दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन टीम पर होगा । नीलामी, कप्तानी, खिलाड़ी को रिलीज करना या रिटेंशन जैसे फैसले दिल्ली कैपिटल्स बोर्ड लेगा जो दोनों समूहों के सीनियर नेतृत्व की सहमति से होंगे ।’’

जीएमआर समूह दिल्ली कैपिटल्स के संस्थापक में से है जबकि जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के साथ 2018 में 50 . 50 साझेदारी की गई जब टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स रखा गया ।