देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित किया जा रहा है: राहुल

1730120155_img_1730120145161

नयी दिल्ली,  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसके तहत केवल एकाधिकार को प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है, बल्कि देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के साथ वीडियो संवाद की नई कड़ी में माधवी बुच और अदाणी समूह को लेकर बात की।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संस्थागत पतन ने अब मित्रवादी पूंजीवाद के एक और अधिक खतरनाक रूप ‘अदाणी बचाओ’ को जन्म दे दिया है। वर्तमान शासन अब केवल एकाधिकार को प्रोत्साहित नहीं कर रहा है, यह सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रहा है।’’

राहुल गांधी ने दावा किया कि माधवी बुच से जुड़ा घोटाला जो दिख रहा है, उससे कहीं अधिक व्यापक है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है कि बुच, जिसे खुदरा निवेशकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, अदाणी समूह के हितों और उसके बढ़े हुए मूल्यांकन की रक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से हेरफेर कर रहा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को आम भारतीय नागरिकों और उनके निवेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से इनकार कर दिया है और व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने लगातार इन मुद्दों को उठाया है, इन घोटालों की जांच की है और जनता के सामने सच्चाई उजागर की है।’’