Business देश का चाय निर्यात जनवरी-जुलाई में 23.79 प्रतिशत बढ़कर 14.45 करोड़ किलोग्राम पर Focus News 8 October 2024 कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) देश का चाय निर्यात इस साल जनवरी से जुलाई के बीच सालाना आधार पर 23.79 प्रतिशत बढ़कर 14.45 करोड़ किलोग्राम हो गया। चाय बोर्ड के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 इसी अवधि में निर्यात 11.67 करोड़ किलोग्राम रहा था।हालांकि, निर्यात से प्राप्ति 2024 के पहले सात महीनों में सालाना आधार पर 264.96 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 256.37 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।इस बीच, चाय बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय ने चाय उद्योग के विकास और संवर्धन के लिए 664.09 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।यह राशि 15वें वित्त आयोग चक्र की शेष अवधि (वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक) के दौरान चाय विकास एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत खर्च की जाएगी। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार खिला ‘कमल’Next तय सोच के साथ मैदान में नहीं आता हूं, परिस्थितियों के मुताबिक योजना बनाने पर ध्यान: अर्शदीप More Stories Business भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: डेलॉयट Focus News 21 January 2025 0 Business अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिली 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर पारेषण परियोजना Focus News 21 January 2025 0 Business शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 1,235 अंक टूटकर सात महीने के निचले स्तर पर Focus News 21 January 2025 0